एवेंजर्स एंडगेम  में ‘आई लव यू 3000’ कहने के पीछे के राज़ का हुआ खुलासा!

मार्वेल स्टूडियोज की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म रिलीज होने के काफी वक्त के बाद भी फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट कम नहीं हो रहा है। ऐसे में फिल्म में आयरन मैन द्वारा बोले गए डायलॉग- ‘आई लव यू 3000’ के पीछे की थ्योरी लेकर नेटिजन्स सामने आए हैं।

end game

दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि यूं कि फिल्म का कोई भी जरूरी डायलॉग नहीं कह दिया जाता है। ऐसे में ‘आई लव यू 3000’ के पीछे भी थ्योरी है। एक ट्वीट में यूजर ने इसके पीछे का गणित बताया कि मार्वल्स की सभी फिल्मों की टाइमिंग मिला कर 3000 मिनट होते हैं। इसलिए इस डायलॉग को फिल्म में रखा गया है।

2 करोड़ से ऊपर लोग देख चुके हैं  चार्लीज एंजेल्स का ट्रेलर, क्रिस्टन स्टीवर्ट का दिखा बोल्ड और अलग ही अंदाज़

‘आई लव यू 3000’ के इस गणित के पीछे रूसो ब्रदर्स का भी बयान सामने आया है और उनका कहना है कि यह एक संयोग है। उन्होनें ऐसा कभी भी नहीं सोचा और जिस वक्त फिल्म सोची गई थी उस वक्त तो सारी फिल्में रिलीज भी नहीं हुई थीं।

वहीं बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम ने अवतार को भी कमाई में पीछे छोड़ दिया है। अवतार ने थिएटर्स में पहली बार रिलीज होने पर 2.749 अरब डॉलर यानी 18957 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, हालांकि फिल्म के दूसरी बार रिलीज होने पर इसने 330 लाख डॉलर का कारोबार और किया। वहीं एवेंजर्स एंडगेम ने थिएटरों में अपनी पहली रिलीज के दो महीने में 2.75 अरब डॉलर कमा लिए हैं। भारतीय मुद्रा में यह रकम 19025 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि एवेंजर्स एंडगेम को कुछ नए सीन्स के साथ फिर से रिलीज किया गया है।

LIVE TV