सूखे कुएं में गिरने से 35 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत…
रिपोर्ट – संजय पुण्डीर
उत्तराखंड : हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात मंडी के कुएं क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 35 वर्षीय व्यक्ति सूखे कुएं में जा गिरा| युवक की पहचान शमी पुत्र यासीन निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कैतवाड़ा ज्वालापुर के रूप में हुई है|
कई घंटों तक कुएं में गिरे रहने से शमी की मौत हो गई स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई| सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद कुएं में गिरे व्यक्ति को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किया| घंटों की मशक्कत के बाद मृत शमी को कुएं से बाहर निकाला गया पुलिस ने शमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया|
नहीं चल पाया सीएम योगी एंटी भू-माफिया पोर्टल, दबंग कर रहे जमीनों पर कब्जा
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कुएं से किसी समय में पूरे ज्वालापुर क्षेत्र को पानी की सप्लाई की जाती थी लेकिन काफी समय से यह कुआं सूख गया था| जिसके बाद इसके ऊपर लोहे का जाल लगवा दिया गया था|
इसका कुछ हिस्सा खुला हुआ था स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बरसात हो रही है इस वजह से शमी कुए के पास गया था और अचानक वहीं पर पैर फिसलने से वह गिर गया|
वहां काफी अंधेरा था शमी शादीशुदा है और इनके तीन बच्चे हैं हमारे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची| उनके द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया बड़ी जद्दोजहद के बाद शमी को कुएं से निकाला गया| यह कुआं खुला हुआ है इससे आगे भी हादसे हो सकते इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए
युवक के कुएं में गिरने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग की भीड़ इकट्ठा हो गए और लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची मगर कुआ गहरा होने की वजह से पुलिस शमी को निकाल नहीं सकी| उसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया एसडीआरएफ की टीम ने काफी मस्सकत के बाद मृतक शमी के शव को कुए से बाहर निकाला|
सीओ सदर आयुष अग्रवाल का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कुएं में गिर गया है सूचना के बाद तुरंत ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची हमारे द्वारा फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया मगर उनसे कुएं से शमी को नहीं निकाला गया| तब हमने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और तब जाकर शमी को कुएं से निकाला गया हमारे द्वारा शमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
अतिक्रमण के नाम पर किसानों को झटका, 40 लोगो की गन्ने की फसल को ट्रैक्टरों ने रोंदकर किया बर्बाद
कुए का हिस्सा काफी समय से खुला हुआ था इसको बंद करने की जहमत ना तो नगर निगम ने ना ही जिला प्रशासन ने और ना ही पेयजल संसथान ने की इस वजह से शमी को अपनी जान गंवानी पड़ी| आखिर शमी की मौत का जिम्मेदार कौन है यह सवाल शमी के परिवार वाले भी पूछ रहे हैं कि आखिर किसकी लापरवाही से शमी मौत के काल में समा गया अब देखना होगा नगर निगम प्रशासन और पेयजल संस्थान कब तक इस कुएं को बंद करवाता है और आगे ऐसे हादसे ना हो उसको कैसे रोक जाता है