अखिलेश यादव ने लोकसभा में सरकार को घेरा: ‘चीन है असली खतरा, सीजफायर का दबाव और ड्रोन हमले पर सरकार जवाब दे’

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के दौरान सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह सेना ने आतंकियों का मुकाबला किया, वह गर्व की बात है। हालांकि, उन्होंने सरकार से कई सवाल भी पूछे, खासकर युद्धविराम (सीजफायर), ड्रोन हमलों, और चीन से खतरे को लेकर।

अखिलेश ने कहा कि सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए कि युद्धविराम के बाद भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले जारी रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि युद्धविराम किसके दबाव में किया गया और इसका ऐलान सरकार ने क्यों नहीं किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीजफायर की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए सामने आई, न कि सरकार की ओर से।

उन्होंने सरकार से मांग की कि देश को बताया जाए कि 2014 में भारत का क्षेत्रफल कितना था और आज कितना है। अखिलेश ने जोर देकर कहा कि भारत को पाकिस्तान से तो खतरा है ही, लेकिन असली खतरा चीन से है। उन्होंने पूछा कि सरकार ने चीन से मुकाबले के लिए क्या तैयारियां की हैं। उन्होंने सरकार की आर्थिक और सामरिक नीतियों पर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि इन नीतियों में सुधार की जरूरत है ताकि देश बाहरी और आंतरिक चुनौतियों से निपट सके।

LIVE TV