
उत्तराखंड के रुड़की में मंगलौर के मोहल्ला किला में रिक्शा तेज चलाने को लेकर दो युवकों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोपहर में शुरू हुआ विवाद स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया था, लेकिन देर शाम दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए। गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

इस दौरान दो युवक घायल हो गए। X पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि एक पक्ष ने तीन राउंड फायरिंग की, हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।
सूचना मिलने पर मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पथराव की घटना की जांच चल रही है, लेकिन फायरिंग की बात सत्यापित नहीं हुई है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।