अतिक्रमण के नाम पर किसानों को झटका, 40 लोगो की गन्ने की फसल को ट्रैक्टरों ने रोंदकर किया बर्बाद

रिपोर्ट – अनिल वर्मा

उत्तराखण्ड : लक्सर के आसपुर गांव में आज प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में गरीब किसानों के 400 बीघा गन्ने को एक ही झटके में नष्ट कर दिया गया।

अतिक्रमण के नाम पर किसानों को झटका, 40 लोगो की गन्ने की फसल को ट्रैक्टरों ने रोंदकर किया बर्बाद

इस कार्रवाई का किसानों पर एक भारी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कुछ किसान तो ऐसे हैं जो पूरी तरह टूट गए है। करीब 30 से 40 लोगो की गन्ने की फसल को ट्रैक्टरों से रोंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है।

कैंसर के मारीजों के बेहतर इलाज के लिए जुटे प्रदेश भर के डॉक्टर

अतिक्रमण के नाम पर किसानों को झटका, 40 लोगो की गन्ने की फसल को ट्रैक्टरों ने रोंदकर किया बर्बाद

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली लक्सर तहसीलदार सुनैना राणा से बात की तो उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में की गई थी।

माननीय न्यायालय ने गंगा की जमीन पर हुए इस अतिक्रमण को हटाने के आदेश पारित किए है। जिनके आधार पर आज गंगा से 300 से 400 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।

जिस पर ओसपुर गांव के किसानों ने कब्जा कर गन्ने की फसल बोई है। इसमें कुछ किसान अपना गन्ना स्वयं ही काट रहे हैं और कुछ किसानों के खेत ट्रैक्टरों से रोंदकर खाली करवाएं जा रहे है।

 

LIVE TV