
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिर गया।

इस घटना से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते भगदड़ शुरू हो गई। इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मंदिर में भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।