सीएम योगी ने कहा- काशी हिन्दू धर्म के आस्था का केन्द्र, बनेगा ‘पावन पथ’

सीएम योगीवाराणसी। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि काशी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के अलावा सनातन हिन्दू धर्म के आस्था का केन्द्र भी है. काशी विश्वनाथ को केन्द्र मानते हुए महामृत्युंजय महादेव, कालभैरव सहित नौ दुर्गा और नौ गौरी के मंदिरों का सर्किट के रूप में ‘पावन पथ’ बनाया जाएगा.

वहीं सीएम योगी ने वाराणसी के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की.

मायावती नहीं चाहतीं लालू का साथ देकर जोखिम लेना

इसके अलावा उन्होंने पावन पथ के मार्गों को अतिक्रमणमुक्त कराकर उसका सौंदर्यीकरण और लाइट सहित साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. सीएम योगी ने कहा कि यहां लोग जाम के कारण आने से कतराते हैं. ऐसे में पावन पथ के रूप में यहां के प्रमुख मंदिरों का सर्किट तैयार कर पूरी तरह विकसि‍त किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेगी.

भाजपा ने गोरखपुर सहित पांच जिलों में भेजी बाढ़ राहत सामग्री

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आगामी दौरे से पहले 30 हजार स्ट्रीट एलईडी लाइटों को लगाने का कार्य पूरा हो जाएगा. वहीं भ्रष्ट अधिकारियों को अपनी आदतों में सुधार न लाए जाने पर उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट अफसरों को चिन्हित किया जाए, ताकि उन पर नकेल कसी जा सके.

LIVE TV