आल इंडिया उलमा बोर्ड ने वसीम रिजवी की फिल्म की अदाकारा को इस बात पर जारी किया ‘फतवा’

लखनऊ। आल इंडिया उलमा बोर्ड, मध्य प्रदेश ने वसीम रिजवी की फिल्म की अदाकारा नाजनीन पाटनी को मंगलवार को फतवा जारी कर इस्लाम से खारिज कर दिया। इससे पहले फिल्म निर्देशक व अभिनेता सैयद वसीम रिजवी को भी इसी तरह का फतवा दिया जा चुका है। बोर्ड ने यह फतवा शरीयत ए इस्लामिया की रोशनी में पूछे गए सवाल पर दिया है।

Wasim Rizvi

बोर्ड के अध्यक्ष काजी सैय्यद अनस अली नदवी ने बताया कि सवाल था कि महिला को खुलेआम जिस्म की नुमाइश करने, इस्लाम मुखालिफ किरदार अदा करने और इस्लाम की गलत तस्वीर पेश करने पर शरीयत में क्या हुक्म है? इस पर नाजनीन पाटनी के खिलाफ यह फतवा दिया गया है।

भारत के इन ऑफबीट स्थानों पर लें कलरफुल होली उत्सव का मज़ा

उधर, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व फिल्म के निर्माता वसीम रिजवी ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पहले फिल्म रोकने को लेकर धमकी और अब फतवा देकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। यह शर्मनाक है।

LIVE TV