
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से देश के कई शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण पर ठोस योजना बनाने की अपील की। संसद में अपने संबोधन के दौरान राहुल ने कहा कि प्रदूषण एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर सरकार और विपक्ष दोनों सहमत हो सकते हैं।
उन्होंने विपक्ष की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि संसद में इस पर भागीदारीपूर्ण चर्चा होनी चाहिए, जहां आरोप-प्रत्यारोप की बजाय देशहित में सर्वश्रेष्ठ विचारों का उपयोग किया जाए।
राहुल गांधी ने कहा, “सरकार के लिए महत्वपूर्ण है कि वह हमारे शहरों में वायु प्रदूषण से निजात दिलाने की योजना बनाए। हम सरकार के साथ ऐसे किसी भी प्लान में सहयोग करने को पूरी तरह तैयार हैं।”
उन्होंने सुझाव दिया कि संसद में विस्तृत चर्चा हो, जिसके बाद प्रधानमंत्री हर शहर के लिए व्यवस्थित योजना लागू करें, ताकि अगले पांच-दस सालों में इस समस्या को कम किया जा सके और लोगों की जिंदगी आसान बने। राहुल ने जोर दिया कि यह मौका है जब सरकार और विपक्ष मिलकर देश को दिखा सकते हैं कि मौलिक मुद्दों पर एकजुटता संभव है।
शीतकालीन सत्र शुरू होने से कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण पर संसद में बहस की मांग की थी, जिसे उन्होंने दोहराया। इधर, दिल्ली में शुक्रवार सुबह एक्यूआई कई जगहों पर 300 के पार पहुंच गया और हवा की गुणवत्ता फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गई।
आईटीओ में एक्यूआई 354, एम्स के पास 338, गाजीपुर में 386 और आनंद विहार में 380 दर्ज किया गया। स्मॉग की मोटी चादर से पूरा शहर ढका नजर आया, जिससे नागरिकों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।





