अयोध्या हादसा: रामलला दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, तीन की मौत, 11 घायल

राम नगरी अयोध्या में गुरुवार भोर करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मध्य प्रदेश के रीवा से रामलला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कैम्पर प्रयागराज हाईवे पर थाना पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। भीषण टक्कर में बोलेरो में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, प्राथमिक तौर पर घने कोहरे को मुख्य वजह माना जा रहा है।

LIVE TV