संजय निषाद का तंज: देश को सैनिक नहीं, सेवक चाहिए; ओम प्रकाश राजभर पर निशाना, की मुलायम सिंह के कार्यकाल की तारीफ

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सुबहा पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर तीखा हमला बोला है। राजभर के ‘सेना’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए निषाद ने कहा कि देश को सैनिकों की नहीं, बल्कि सेवकों की जरूरत है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सेवक बताते हुए कहा कि निषाद पार्टी के पास सैनिक नहीं, सेवक हैं जो जनता की सेवा करते हैं।

संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल को याद करते हुए उनका सम्मान जताया और कहा कि उन्होंने पिछड़ों व महिलाओं के उत्थान के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए थे। इनमें पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण देना प्रमुख था, जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा फैसला था। निषाद का यह बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है, खासकर एनडीए गठबंधन में सहयोगी दलों के बीच बढ़ते तनाव के बीच।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान राजभर के उस दावे पर सीधा प्रहार है जिसमें वे अपनी पार्टी को मजबूत ‘सेना’ बताते रहे हैं। संजय निषाद ने सेवक की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए जनसेवा पर जोर दिया। यूपी की सियासत में बयानबाजी का दौर जारी है, और यह नया विवाद गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े कर रहा है।

LIVE TV