योगी सरकार भूमाफियाओं के लिए आए दिन नए कानून लागू कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कितने उतरे…

रिपोर्ट-निखिल शुक्ला 

कानपुर। प्रदेश मे सत्तानशीन योगी सरकार भूमाफियाओं के लिए आए दिन नए कानून लागू किए जा रहें हैं लेकिन धरातल पर किस तरह से इन कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के कानपूर देहात जिले की भोगनीपुर तहसील के मावर गांव मे भूमाफिया द्वारा धार्मिक स्थल की जमीन को भी कब्जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं।

योगी सरकार

दो बदमाशों पर आफत बनकर बरसी पुलिस, चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध गिरफ्तार

आपको बतातें चलें कि पूरा मामला भोगनीपुर तहसील के मावर गांव का है। गांव के ही पीडित अतीक ने आरोप लगाते हुए बताया है कि गांव का ही दबंग भूमाफिया किस्म का फारुख इस्लाम उर्फ सब्बू जो कि वर्ष 2014 से आज तक तमाम नियमों को ताक पर रखकर व दरगाह की संपत्ति पर जबरन कब्जा किए हुए है। इसको लेकर पीड़ित आए दिन पुलिस प्रशासन की चौखट पर चक्कर पर चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी सुधि लेने वाला शासन व प्रशासन मे कोई नहीं है। अब तो यही कहा जा सकता है कि अब तो भूमाफिया अध्यात्मिक मंदिर और मस्जिद की जमीनों पर कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस संबंध मे जब एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने न्यायालय का हवाला देते हुए मामलें को टाल दिया।

 

 

LIVE TV