युवक की धारदार हथियार से  हत्या, बस बकरी चराने का था विवाद…

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक

जालौन। जालौन के आटा थाना क्षेत्र के सुनहटा गांव में बकरी चराने गए युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहटा की है। बताया गया है कि इस गांव का रहने वाला सियाशरण (17) बुधवार को बकरी चलाने के लिए गांव के बाहर गया था, लेकिन वह लौट कर घर नहीं आया। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को इसकी चिंता सताई, जिस पर उन्होंने खोजबीन की।

लेकिन कहीं पता न चलने पर इसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी। लेकिन गुरुवार की देर शाम को उसका शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव बीच जंगल में पड़ा हुआ था, जिसके ऊपर धारदार हथियार से हमला करके हत्या की गई थी।

नग्न अवस्था में महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, रेप की जताई आशंका

सूचना जब पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। छानबीन करते हुये पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही युवक की दादी का देहांत हुआ था और बुधवार को शुद्धता होने के बाद वह जंगल में बकरियां चराने के लिए गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिससे हत्या का कारण और हत्या आरोपियों के बारे में पता लगा सके।

 

 

 

LIVE TV