मुज़फ्फरनगर के हरिनगर में मिली पुरानी तोप, जांच करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम

रिपोर्ट:-VIJAY MUNDAY/ मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गाँव हरिनगर में सोमवार दोपहर खुदाई के दौरान खेत से निकली. अंग्रेजी शासक के समय की तोप पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां इस तोप को लेकर किसान संगठन भाकियू व जिला प्रशासन में ठनी हुई है। वही इसी बीच आगरा से तोप की जाँच करने पुरातत्व  विभाग की टीम पुराकाजी पहुँची।

खुदाई के दौरान निकली थी तोप-

जहा सबसे पहले टीम पुलिस व जिला प्रशासन के साथ उस खेत पर पहुँची जहा से ये खुदाई के दौरान ये तोप मिली थी। वहां से कुछ मिट्टी के अंश लिए और उसके बाद सूली वाले बाग पर पहुँचे जहा पर भाकियू द्वारा तोप को रखा हुआ था। तोप की पूरी तरह जांच की और उस तोप को 18 वी सदी की बताया साथ ही बताया कि ऐसी तोपे मैदानी इलाकों में नही पाई जाती है. ये सब जसलमेर आदि में पाई जाती है।

तोप की जांच

पुरातत्व विभाग के अधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने बारीकी से जांच की और बताया यहां पर एक प्राचीन तोप प्राप्त हुई है उसका निरीक्षण करने एवं नियम अनुसार कार्यवाई करने बुलाया गया था, लगता है 18 वीं शताब्दी या उससे पूर्व की ये तोप हो सकती है, और एक गोल्डप प्रकार की तोप है.

माघ मेला 2020: माघ मेले में लगा अनोखा भंडारा, हर दिन लाखों श्रद्धालुओ का भरता है पेट

अनुमान है इस प्रकार की तोपे मैदानी क्षेत्र में प्राप्त नहीं होती, जैसा कि प्राचीन किले है कुंभलगढ़ लालकिला आगरा में यह तोप पाई जाती है, तो यह एक विशेष खोज है और इस क्षेत्र का भी एक सौभाग्य है कि ऐसी तोप कि यहां प्राप्ति हुई है।

LIVE TV