मामूली विवाद पर दो पक्षों में हुआ खूनी खेल !

रिपोर्ट – विजय कुमार

मुज़फ्फरनगर: जनकपुरी में उस समय हड़कम्प मच गया जब नाली के मामूली से विवाद में दो पक्षो में संघर्ष हो गया। मामूली विवाद में कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षो में पत्थरबाजी शुरू हो गयी ।

जिसमे एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है | वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कई लोगो को हिरासत में भी ले लिया है ।

पुलिस थाने में दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास किये जा रहे है । समझौता ना होने पर तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

लखीमपुर: ‘जीते तो शिक्षा और अस्पताल पर होगा जोर’- एक्टर वकार खान

दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी का है । जहां पानी को लेकर मोनू व धीरसिंह पक्ष में मामूली विवाद हो गया था । देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पत्थरबाजी की जिसमे मोनू पक्ष में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।

झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया और मौके से कई लोगो को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई । अब दोनों पक्षो में समझौते के प्रयास चल रहे है ।

घटना के सम्बंध में सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि पानी को लेकर विवाद हो गया था जिसमे कुछ लोग घायल हो गए थे अभी कुछ मोज्जिज लोग फैसले का प्रयास कर रहे है और अगर फैसला नही होता तो तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

 

LIVE TV