लखीमपुर: ‘जीते तो शिक्षा और अस्पताल पर होगा जोर’- एक्टर वकार खान

रिपोर्ट – मो. यासीन

लखीमपुर: लोकसभा धौरहरा में कल नामांकन के अंतिम दिन फ़िल्म अभिनेता वकार खान ने अपना नामांकन करवाया|  वकार खान रिक्शा चलाकर नंगे पाँव आये थे|  कौतूहल से लोग वकार खान के नंगे पाँव देखने लगे| कलेक्ट्रेट गेट पर रिक्शा से उतर कर सीधे नामांकन स्थल पहुँचे और निर्दलीय से नामांकन कराया|

वकार खान का कहना है कि ‘हम छः महीने से नंगे पाव चल रहे हैं यही नहीं हमने रिक्शा से ही अपना जीवन शुरू किया है मुम्बई में भी हमने रिक्शा चलाया है|’खान ने कहा कि वह नंगेपाव इसलिए रहते है ताकि गरीबों के जीवन को समझा जा सके|  उनका कहना है कि वो अपनी कार की ए.सी. भी बंद ही रखते हैं|

वकार खान का मानना है अगर वो जीते तो शिक्षा और अस्पताल पर विशेष ध्यान दिया जायेगा| उन्होंने कहा – नेताओं ने हम सबको अलग-अलग जातियों में बांट दिया है और  हम हीरो है जो न्याय और सच के लिए होता है और लड़ाई करता है|

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस कर रही आनाकानी! 

जो काम हमने इतने वक़्त फिल्मों के लिए किया अब वही काम रियल लाइफ में करना है| उनका ये तक कहना था कि हम लोकल के रहने वाले है इसलिए बाहरी लोगों को भगायेंगे| उन्होंने यह भी कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद इसी क्षेत्र में अपनी 10 फिल्में बनाएंगे और यहां के कलाकारों को मौका देंगे।

 

LIVE TV