भगवान हनुमान पर टिप्पणी करना सीएम योगी को पड़ा महंगा

जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित जाति का कहने को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग करते हुए जयपुर की एक निचली अदालत में याचिका दाखिल की है।

मिश्रा ने आदित्यनाथ पर राजस्थान की एक चुनावी रैली में बयान देकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।

पुतिन की भारत यात्रा पर अमेरिका ने दिखाया कड़ा रूख, चीन और पाकिस्तान भी नहीं चाहते ऐसा हो

मिश्रा ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295, 295 (ए) और 298 के तहत याचिका दाखिल की गई है। अदालत मामले पर 11 दिसंबर को सुनवाई कर सकती है।

दिनों दिन बढ़ रहा लीन बॉडी बनाने का क्रेज, रोज करें ये एक्सरसाइज

इससे पहले महासभा ने मुख्यमंत्री से माफी की मांग करते हुए अगले तीन दिनों में ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी।

LIVE TV