बाबा साहब की पुण्यतिथि पर बच्चों ने दिया लोगों को संदेश

रिपोर्ट- अनुराग

मलिहाबाद। परिनिर्वाण दिवस के पर लोक सभा सांसद कौशल किशोर, मलिहाबाद विधायक जयदेवी, ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह समेत हज़ारो लोग हिम्मत खेड़ा पहुंचे व बाबाभीमराव, अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

अम्बेडकर बाल बुद्ध बिहार सेवा समिति की तरफ से अम्बेडकर बाल विद्या मंदिर के छोटे छोटे बच्चों काजल शिवानी नगमा अंजली आदि ने मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का का रँगा रंग कार्यक्रम किया और लोगों को सन्देश दिया कि समाज में लड़कियों को निर्बल नहीं समझो। लड़किया देश का भविष्य है और समाज के कुछ चन्द लोग हैं जो समाज में बुराइयों को फैलाने का काम कर रहे हैं जिससे देश की लड़कियों को बिद्यालय जाने व बाहर निकलने पर काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

वित्त मंत्री की ग्राम चौपाल में उठे गांव की बदहाली के मुद्दे, जल्द निरस्तारण का मिला आश्वासन

बाबा भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर लोक सभा सासद कौशल किशोर विधायक जयदेवी, ब्लॉक प्रमुख मलिहाबाद, काकोरी, व माल समेत हज़ारो लोग हिम्मतखेड़ा माल के अम्बेडकर बाल विकास बिद्यालय पहुचे और बच्चों के कार्यक्रम को देख कर तारीफ की और कहा कि इस विद्यालय मे पढ़ने के बाद से काफी लोग सर्विस कर रहे हैं।

सावधान! अगर आपको भी दिखता है सपने में शिव और सांप तो…

मै सरकार से इस विद्यालय के लिए जल्द से जल्द कुछ ना कुछ अनुदान दिलाने के साथ ही साथ मान्यता दिलाने का प्रयास करूँगा और विद्यालय प्रबन्धक सरजू प्रसाद ,सुमन के साथ ही साथ अध्यपको को बधाई दी।

LIVE TV