जालौन: महिला सिपाही के अवैध संबंधों, ब्लैकमेल और 25 लाख की डिमांड से तंग आकर इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर दी जान

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तैनात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने शुक्रवार देर रात अपने सरकारी आवास पर सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में जो सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं, वे बेहद गंभीर हैं।

इंस्पेक्टर अरुण राय का कथित अवैध संबंध उनकी ही थाने में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा से था। जांच में पता चला है कि मीनाक्षी ने अरुण को अपने कब्जे में लिए प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था और उनसे 25 लाख रुपये की मांग की थी। अरुण राय इन संबंधों से पीछा छुड़ाना चाहते थे, लेकिन मीनाक्षी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था।

जांच में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

  • अरुण ने मीनाक्षी को 3 लाख रुपये का सोने का हार गिफ्ट किया था।
  • मीनाक्षी के पास से तीन महंगे स्मार्टफोन बरामद हुए हैं, जिनका खर्चा भी अरुण ही उठाते थे।
  • पिछले 10 दिन से मीनाक्षी छुट्टी पर थी, लेकिन वह अपने घर नहीं गई थी बल्कि अरुण के साथ ही रह रही थी।
  • सीसीटीवी फुटेज में मीनाक्षी को थाना प्रभारी के कमरे से निकलते हुए देखा गया है।
  • अरुण की पत्नी को भी इन अवैध संबंधों की पूरी जानकारी थी।

मीनाक्षी का पुराना रिकॉर्ड भी संदिग्ध

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मीनाक्षी शर्मा इससे पहले पीलीभीत में तैनाती के दौरान सिपाही मोहित से भी अवैध संबंध रख चुकी हैं। उस मामले में मोहित पर FIR भी दर्ज हुई थी।

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। उसके मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। एसपी जालौन ने पूरे मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं।

अरुण राय की आत्महत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कई पुलिसकर्मी इसे “मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेल का चरम” बता रहे हैं।

LIVE TV