झांसी: पति की मौत के दो महीने बाद मानसिक तनाव से टूटकर राधिका ने कर ली आत्महत्या, सात महीने पहले ही हुई थी शादी

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में 25 वर्षीय नवविवाहित राधिका ने पति की अचानक मौत के सदमे से उबर न पाने के कारण आत्महत्या कर ली। सात महीने पहले ही विशाल से धूमधाम से हुई थी शादी, लेकिन दो महीने पहले विशाल की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद से राधिका लगातार गहरे मानसिक तनाव और अवसाद में थी।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि पति के जाने के बाद राधिका अकेले में रोती रहती थी, खाना-पीना छोड़ दिया था और किसी से बात नहीं करती थी। वह बार-बार कहती थी कि विशाल के बिना अब जीने का कोई मतलब नहीं बचा। शुक्रवार को जब घरवाले बाहर गए थे, राधिका ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

परिजनों ने जब उसे इस हालत में देखा तो तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और मामला मानसिक तनाव से प्रथम दृष्टया आत्महत्या का पाया।

इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसी और रिश्तेदारों ने बताया कि राधिका बहुत हंसमुख स्वभाव की थी, लेकिन पति की मौत ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया था।

LIVE TV