
अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में कानपुर कल्याणपुर निवासी 42 वर्षीय फाइनेंस एग्जीक्यूटिव अनूप पांडेय की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
अनूप एक बड़ी निजी कंपनी में कार्यरत थे और एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करनी थी। ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण वे पहले ही लेट हो चुके थे, जिसके बाद एयरपोर्ट पर गाड़ी पार्क कर काउंटर तक दौड़ते हुए उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे अचानक गिर पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनूप पार्किंग से टर्मिनल की ओर तेजी से भाग रहे थे। अचानक वे सीढ़ियों पर चढ़ते हुए लुढ़क गए। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों और अन्य यात्रियों ने तुरंत उन्हें उठाया और सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक कारण बताया जा रहा है।
परिजनों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त एयरपोर्ट पर कोई मेडिकल टीम तुरंत उपलब्ध नहीं थी और न ही कोई ऑटोमेटिक एक्सटर्नल डिफाइब्रिलेटर (AED) मशीन नजर आई। अनूप को गोल्डन ऑवर में इलाज नहीं मिला, जिससे उनकी जान चली गई। परिवार ने सीआईएसएफ और एयरपोर्ट प्रशासन से जवाबदेही तय करने की मांग की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



