वित्त मंत्री की ग्राम चौपाल में उठे गांव की बदहाली के मुद्दे, जल्द निरस्तारण का मिला आश्वासन

रिपोर्ट- अभिषेक यादव

एंकर:–आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए गांधी जी की 150वीं जयंती पर अब बीजेपी ने ग्राम चौपाल का कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें गांव में चौपाल लगाकर बीजेपी के नेता या मंत्री अफसरों के साथ बैठकर लोगों की जन समस्याएं सुन कर उनका निस्तारण करेंगे।

बता दें रात्रि प्रवास पैदल मार्च के बाद अब बीजेपी के नेताओ ने लोगो को सीधे संपर्क में लाने के लिए ग्राम चौपाल शुरू की

राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के जुग्गौर गांव में ग्राम चौपाल लगाई गई जिसमें बीजेपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आला अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं को सुनने पहुंचे जहां पर लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी जिनके जल्द निस्तारण की बात कहते हुए मंत्री ने लोगों को अस्वस्थ किया।

अगर आपने भी कर लिए अपने बेडरूम में ये बदलाव, तो जिंदगी हो जाएगी झिंगालाला

बता दें वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने चिनहट के जिस जुग्गौर गांव में समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम चौपाल लगाई वह गांव लगातार बदहाली की मार झेल रहा है गांव के अंदर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं नालियों के चोक होने से पानी सड़कों पर भरा है और लोग नालियों के बह रहे पानी के बीच चलने के लिए विवश है बावजूद वित्त मंत्री ने कोई ठोस निर्णय नही लिया न ही कोई जिम्मेदारों को ठोस दिशा निर्देश दिया जिससे बेहाल गाँव की दशा सुधर सके।

कुंभ के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने पूरी की तैयारीयां, नहीं होगी कोई परेशानी

ग्राम चौपाल में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के सामने गांव के लोगों ने गांव की बदहाली की समस्या और अधिकारियों के द्वारा उड़ाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियो की बात रखी लेकिन वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई की बात न करते हुए अफसरों की तरह जल्द ही समाधान होगा रटा रटाया जवाब देकर लोगों को चलता किया।

LIVE TV