सहारनपुर: तीन बच्चों की मां ने पति-परिवार छोड़कर प्रेमिका के घर पहुंची, बोलीं- अब यहीं रहूंगी; परिजनों ने लगाया ब्रेनवॉश का आरोप

थाना मंडी क्षेत्र में एक बेहद अनोखा और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शाहजहांपुर की 35 वर्षीय कौशिकी चौहान (मेडिकल प्रोफेशनल) ने अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर सहारनपुर की शमा परवीन (28) के साथ लिव-इन में रहने की जिद पकड़ ली है।

दोनों महिलाएं पिछले पांच साल से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे के संपर्क में थीं और अब समलैंगिक संबंधों की तरह साथ रहने का दावा कर रही हैं।

कौशिकी शुक्रवार रात अचानक सहारनपुर पहुंची और शमा के घर में घुस गईं। उन्होंने साफ कह दिया कि अब वे यहीं रहेंगी और वापस नहीं जाएंगी। जबरन कोई ले जाएगा तो आत्महत्या कर लेंगी। शमा ने भी कौशिकी को अपने घर में पनाह दे दी है।

परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को शमा ने पूरी तरह ब्रेनवॉश कर लिया है। कौशिकी की मां ने बताया कि जब उन्हें इस संबंध का पता चला तो उन्होंने बेटी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार परिवार ने उन्हें मानसिक उपचार के लिए जबरन अस्पताल में भर्ती करा दिया। इलाज के बाद डिस्चार्ज होने पर कौशिकी ने घर आने के बजाय सीधे सहारनपुर का रुख कर लिया और शमा के घर पहुंच गईं।

मामला सामने आने के बाद कौशिकी के परिजनों ने मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान ले रही है। कौशिकी ने पुलिस को लिखित बयान दिया है कि वह अपनी मर्जी से शमा के साथ रहना चाहती हैं और किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। उधर, शमा ने भी यही बात दोहराई।

पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रह रही हैं तो कानूनी रूप से कोई अपराध नहीं बनता। हालांकि परिजनों के जबरन भर्ती कराने और मानसिक स्थिति के आरोपों की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे “समाज में बदलते रिश्तों की मिसाल” बता रहे हैं।

LIVE TV