बागपत में कार से कुचलकर किसान की मौत, टक्कर के बाद खेत में पलटी कार

रिपोर्ट- सचिन त्यागी/ बागपत

बागपत के दाहा बरनावा मार्ग पर गेंहू कटाई करने जा रहे साइकिल सवार व्यक्ति को सामने से आ रही कार ने कुचल दिया। जिसमें मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। व्यक्ति को कुचलकर भागती कार भी खेत में पलट गई। कार सवार लोग कार के शीशे तोड़कर भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

किसान की मौत

दाहा गांव निवासी सतवीर उर्फ गुप्ता 56 वर्ष पुत्र समयसिंह सोमवार को साइकिल से मजदूरी पर किसान के गेंहू काटने जा रहा था। दाहा बरनावा मार्ग पर  बरनावा की तरफ से आ रही स्विप्ट डीजायर कार ने सीधी टक्कर मार दी।

साइकिल सवार लगभग डेढ़ सौ मीटर तक कार के साथ घिसटता चला गया। कार गेंहू के खेत में पलट गई। सत्यवीर की मौके पर ही मौत हो गयी। कार सवार कार के शीशे तोड़कर निकल भागे जो पीछे से आ रही दूसरीं कार में बैठकर बुढाना की तरफ निकल गए।

बहराइच में जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी, CM योगी करेंगे स्वागत

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा है। मृतक इंजन मैकेनिक का कार्य भी करता था।

उसके परिवार में उसकी पत्नी कमलेश बहन राजकली, बेटी अलका, निशा, शालू, बेटे अजय व अरूण का रो रोकर बुरा हाल बना है। मृतक का बेटा अजय उर्फ बबलू दिल्ली पुलिस में सिपाही है। अजय ने दोघट थाने पर स्विप्त कार चालक के खिलाफ तहरीर दी।

LIVE TV