बहराइच में जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी, CM योगी करेंगे स्वागत

रिपोर्ट- अक्षय कुमार/बहराइच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बहराइच में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे . मंडल की संयुक्त रैली में प्रधानमंत्री का स्वागत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ करेंगे.

pm मोदी

नानपारा रोड पर चौपाल सागर के बगल में जनसभा का आयोजन किया गया है.  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेके प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतज़ाम कर लिए जनसभा स्थल पर विशाल पंडाल लगाया है और रैली को भव्य बनाने की पूरी कोशिश की गई है.

इस जनसभा में 50 हज़ार से 1 लाख लोगों के आने का अनुमान है.पीएम मोदी रैली स्थल पर ही बने हेलिपैड पर दोपहर ढाई बजे लैंड करेंगे जिसके बाद सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे और फिर पीएम जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

बरेली में कछला गंगा नदी से छात्र का शव बरामद, पुलिस पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

रैली के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किये जा चुके है रैली स्थल को एसपीजी ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करवा रही है वही पुलिस प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई।

LIVE TV