सीएम का शाम 4 बजे बलरामपुर का दो दिवसीय दौरा, कई कामों की करेंगे समीक्षा

Report – Akhileshwar Tiwar

बलरामपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज शाम 4 बजे बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने की संभावना है।

बलरामपुर

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी शाम 4 बजे तुलसीपुर के मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे और वहीं से स्टाफ कार से देवीपाटन मंदिर जाएंगे।

मंदिर पर महंत महेंद्र नाथ के 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम के श्रद्धांजलि सभा तथा भंडारे में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत सीएम योगी रात्रि विश्राम भी मंदिर पर ही करेंगे।

शिवसेना का NDA से बाहर जाने पर भाजपा पर तंज PDP पर भी पूछा सवाल

देवीपाटन मंदिर के संरक्षक सीएम योगी आदित्यनाथ ही हैं, इसीलिए अपने दौरे में रात्रि विश्राम वहां अवश्य करते हैं। अगले दिन बुधवार को सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय के पुलिस लाइंस में पहुंचेंगे।

जहां पर बलरामपुर तथा गोंडा जनपदों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है।

 

 

LIVE TV