बदमाशों ने बोला पॉवर हाउस में धाबा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर की लूटपाट

REPORT – PANKAJ MALIK

शामलीः शामली जनपद के सिंभालका के बिजली घर में डकैती का मामला प्रकाश में आया है। हथियारबंद करीब एक दर्जन डकैतों ने बिजली घर के कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की है। कुछ डकैतों ने कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया।

 

और बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर से कॉपर के तार व कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए है। घटना उस दौरान की है जब कर्मचारी रात्रि के समय में बिजली घर पर ड्यूटी दे रहा था। उसी दौरान हथियारबंद डकैत टेंपो में सवार होकर आए और जमकर लूटपाट की ।

दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिम्भलका स्थित बिजली घर का है। जहाँ पर देर रात करीब एक दर्जन डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बिजली घर में रखें ट्रांसफार्मर से डकैतों ने कॉपर के तार व कीमती सामान डकैती डाली है। बताया जा रहा है सभी बदमाश एक टेंपो में सवार होकर आए थे। और बिजली घर पर तैनाती दे रहे कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर जमकर लूटपाट की। एक डकैत ने हथियार की नोक पर कर्मचारियों को रखकर कमरे में बैठा लिया और बाकी सभी डकैत डकैती की वारदात को अंजाम देते रहे।

डकैत करीब 7 से 8 घंटे तक डकैती करते रहे,और बड़े ही चालाकी से मौके से भाग खड़े हुए। घटना का पता करीब 4:00 बजे चला,जब ग्रामीण खेत में पानी करने के लिए गए थे। कर्मचारियों की आवाज सुनकर ग्रामीण बिजली घर पर पहुंचे। और बंधक कर्मचारियों को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद कर्मचारियों ने सारा मामला ग्रामीणों को बताया और मामले की सूचना पुलिस को भी दी…जिस पर पुलिस व विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे…और डकैती में हुए नुकसान का जायजा लिया।

विद्युत विभाग के एसडीओ जे डी प्रजापति के मुताबिक 5 केवी के ट्रांसफार्मर में लूटपाट हुई है। और करीब 1 दर्जन से अधिक डकैत वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हैं। करीब 7 से 8 लाख रुपए की डकैती का अनुमान है। फिलहाल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।सवाल यही है की 1 दर्जन से अधिक डकैत डकैती की वारदात को अंजाम देते रहे। और करीब 5 से 7 घंटे कर्मचारियों को बंधक बनाकर डाका डाला। लेकिन शहर कोतवाली पुलिस चैन की नींद सोती रही।

पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी 29 लाख की अवैध शराब, आरोपी फरार

हालांकि शहर कोतवाली पुलिस शहर व क्षेत्र में निरंतर गश्त के दावे करती है। लेकिन डकैती की यह वारदात शहर कोतवाली पुलिस के मुंह पर तमाचा है। वही जब इस पूरे मामले में सीओ जितेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने मामले को गोलमोल करते हुए, कर्मचारियों को ही वारदात में शामिल होने का जिक्र किया है…हालांकि पुलिस के मुताबिक यह मामला संदिग्ध माना जा रहा है ।

LIVE TV