पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी 29 लाख की अवैध शराब, आरोपी फरार

REPORT—SHEHSDHAR TIWARI

कौशांबी- यूपी के कौशांबी में मंगलवार की आधी रात आबकारी व पुलिस ने दबिश देकर एक घर से 800 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया। शराब की कीमत 29 लाख रुपए बताई जा रही है। टीम को देखते ही वहां मौजूद लोग भाग निकले। यह शराब चंडीगढ़ से लाई गई थी।

सरायअकिल थाना के जयंतीपुर गांव में रामसजीवन पीजी कालेज के पीछे बने एक मकान में चंड़ीगढ़ से लाई गई अवैध शराब की एक बड़ी खेप छिपा कर रखी गई थी। आबकारी टीम को इसकी भनक लग गई। आबकारी निरीक्षक अमित कुमार ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

सरायअकिल इंस्पेक्टर पीके सिंह व आबकारी टीम ने फोर्स के साथ राम प्रसाद के मकान में दबिश दी। टीम को देखते ही वहां मौजूद चार लोग मौके से भाग निकले।

शासन ने मानी लेखपाल संघ की मांग, खत्म हुई 14 दिनों से जारी हड़ताल

टीम ने मकान खुलवाकर तलाशी ली तो 800 सौ पेटी अवैध शराब मिली। इसमें 37 हजार 920 पौवा था। ये शराब हरियाणा के चंडीगढ़ की बनी है। शराब की कीमत 29 लाख रुपए बताई जा रही। पुलिस व आबकारी टीम ने शराब जब्त कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। साथ ही प्रकरण में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी।

LIVE TV