फर्रुखाबाद में बस और टेंपो की टक्कर से तीन की मौत पांच घायल
रिपोर्ट – दिलीप कटियार/फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में रोडवेज बस की टेंपो मे टक्कर लगने से तीन की मौत और पांच सवारी घायल जाने पर हाहाकार मच गया । हादसे में थाना कम्पिल के मोहल्ला गंगा टोला निवासी बादशाह का 24 वर्षीय पुत्र अली मोहम्मद, इदरीश का 26 वर्षीय पुत्र यामीन तथा कोतवाली कायमगंज के ग्राम लहरा निवासी 45 वर्षीय सर्वेश श्रीवास्तव पुत्र रामचंद्र की मौत हो गई।
दुर्घटना में गंगाटोला निवासी मोबीन पुत्र इदरीश, शाहरुख पुत्र ईद मोहम्मद, भोले पुत्र रामेश्वर एवं रा राजपाल पुत्र रामेश्वर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सर्वेश अपने बेटे सचिन की शादी के कार्ड बांटने टेंपो से शमशाबाद की ओर जा रहा था।
जबकि अली मोहम्मद आदि लोग ककड़ी व खीरा खरीदने शमशाबाद मंडी जा रहे थे भोले टेंपो चला रहा था टैम्पो नंबर यूपी 76 के/ 9749 टेडीकोन पटेल नर्सरी के पास से गुजर रहा था तभी सामने फर्रुखाबाद की ओर से तेजी से आए रोडवेज बस के चालक ने टैंपो में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर गंभीर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी कायमगंज भिजवाया।
बागपत में कार से कुचलकर किसान की मौत, टक्कर के बाद खेत में पलटी कार
डॉक्टर अमरीष कुमार ने घायलों का उपचार किया थोड़ी देर बाद ही अली मोहम्मद यामीन की मौत हो गई। डॉक्टर ने सभी गंभीर घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी जसवंत सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज अजीत शर्मा उपनिरीक्षक नरसिंह अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतकों को टेंपो से पीएम हाउस फतेहगढ़ भिजवा दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया