प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ – लखनऊ में काकोरी पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने सरेराह पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन वहा पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचा लिया लेकिन युवक बुरी तरह झुलस गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है |

यू तो आये पुलिस अपनी ही बेरुखी के लिए कई जगह बदनाम है। बात घूसखोरी के हो या फिर किसी को बेवजह किसी केस में फंसाने की। खाकी के आम चर्चे आपको हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोरते दिखेंगे।

ऐसा ही एक ताज़ा मामला राजधानी लखनऊ का है जहा आज सुबह विधानसभा के पास काकोरी निवासी अमित कुमार रावत ने खुद पर पेट्रोल डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया बताया जा रहा है की अमित के खिलाफ जीतेन्द्र चौहान ने दोखादड़ी,धमकी और गाली गलौज मामले में काकोरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। अमित का आरोप है की काकोरी पुलिस उसे कई दिन दे परेशान कर रही ही और जब इस बात की शिकायत उसने अफसरों से की उसे भी अनसुना कर दिया गया। थाना स्तर पर कई बार उसने कहा भी की वो सुसाइड कर लेगा लेकिन सभी ने उसकी बात का मज़ाक उड़ाया।

लिहाज़ा पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर अमित ने बापू भवन के पास खुद पर पेट्रोल डालते हुए खुद को आग के हवाले कर दिया। इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। कुछ सुरक्षाकर्मियों ने आग की लपटों से घिरे युवक को बचाया जसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

अवैध रेल टिकट बनाकर बेचने वाले तीन आरोपी अरेस्ट, लेपटॉप सहित कई दस्तावेज बरामद

मौके पर पहुंचे एसपी पूर्वी ने डॉक्टरों से अमित का हाल चाल लिया और उचित इलाज के लिए डॉक्टरों से वार्ता की। एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत का कहना है की उनकी पहली प्राथमिकता युवक के इलाज की है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी बाते तथ्य में उजागर होंगी उसके हिसाब से कार्यवाई होगी ||

LIVE TV