अवैध रेल टिकट बनाकर बेचने वाले तीन आरोपी अरेस्ट, लेपटॉप सहित कई दस्तावेज बरामद

REPORT – DILIP BAJPAI

महोबा- रेलवे में अक्सर रिजर्वेशन को लेकर मारामारी होती है, क्योंकि टिकिट माफियाओं द्वारा पहले से ही फर्जी टिकिट बुक कर लिए जाते है और रिजर्वेशन सीट फुल हो जाती है , महोबा में जिसकी बानगी देखने को मिली जहाँ आरपीएफ द्वारा एक इंटरनेट कैफे पर छापेमारी कर अवैध तरीके से रेल टिकिट का व्यापार कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर कम्प्यूटर, लेपटॉप सहित दस्तावेज बरामद कर कैफे को सीज कर दिया | फिलहाल इस मामले में आरपीएफ के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है |

मामला महोबा मुख्यालय के डीएवी इंटर कालेज के सामने का है जहां आज आरपीएफ थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने रॉयल इंटरनेट कैफे पर छापा मार कर अवैध तरीके से रेलवे रिजर्वेशन कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया।

कच्चे तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ग्रामीणों में मची लूट

झाँसी से आई तीन सदस्यीय टीम व महोबा आरपीएफ की छापेमारी से ई-टिकट बेचने वालों में हड़कंप मच गया , आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कम्प्यूटर, लेपटॉप सहित दस्तावेज जब्त कर आरपीएफ थाना ले जाकर आरोपियों से पूछतांछ शुरू कर दी | हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है।

LIVE TV