पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी में पकड़ी 200 लीटर कच्ची शराब

आगराः आगरा में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाये जाने और उसे बेचे जाने का कारोबार चल रहा है लेकिन इस कारोबार को रोकने के लिए जिस विभाग पर जिम्मेदारी है। शायद वो विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है।

इसीलिए तो सिविल पुलिस लगातार अवैध रूप से शराब बनाने वाले माफियाओं पर शिकंजा कस रही है जबकि आबकारी विभाग ऐसे माफियाओं से अनभिज्ञ है।

बुधवार को भी सिविल पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर 200 लीटर कच्ची शराब और एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया। यह सफलता थाना ताजगंज पुलिस को मिली। मामला थाना ताजगंज के बसई क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक घर के खाली प्लॉट में कच्ची शराब बनाई जाने और बेचे जाने का कारोबार चल रहा है। क्षेत्रीय थाना इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने मुखबिर खास की सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रामगोपाल उर्फ बप्पी नाम के शराब माफिया को गिरफ्तार किया। मौके से 200 लीटर कच्ची शराब और 5 लीटर यूरिया बरामद किया। यूरिया मिलाकर ही यह लोग कच्ची शराब बनाने का कारोबार चला रहे थे क्षेत्रीय पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है तो वहीं मौके से फरार हुए साथी को गिरफ्तार करने में जुट गई है।

चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ई-रिक्शा बेचने जा रहे तीन चोर गिरफ्तार

आबकारी विभाग के नाक के नीचे कच्ची शराब बनाए जाने का कारोबार खूब फल फूल रहा है लेकिन विभाग शायद कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। इसीलिए उन्हें शराब माफियाओं की गतिविधियां नजर नहीं आ रही। उनका काम सिविल पुलिस बखूबी अंजाम देकर शराब माफियाओं को जेल के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है।

LIVE TV