चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ई-रिक्शा बेचने जा रहे तीन चोर गिरफ्तार

Report- Faheem khan

रामपुरः यूपी के रामपुर में शहजादनगर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रठौंडा मार्ग पर चोरी की ई-रिक्शाएं बेचने के लिए आ रहे हैं। तीन लोगों को चोरी की तीन ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि दो अपनी-अपनी रिक्शाएं छोड़कर भाग गए। पकड़े आरोपितों से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि हमारे पास चोरी की ई-रिक्शाएं हैं। दोनों फरार लोग हमारे साथी हैं। इस पर पुलिस ने पांचों रिक्शाएं कब्जे में कर लीं। बाद में उनकी निशानदेही पर छेदालाल मेमोरियल स्कूल के खंडहर से छह चोरी की ई-रिक्शाएं और बरामद कीं। पुलिस को पकड़े आरोपितों से दो तमंचे भी मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

मुन्तियाज पुत्र अहमद नवी निवासी मुहल्ला तीतर वाली पाखड़ चमारान थाना गंज, शहादत पुत्र रहमत अली निवासी आला हजरत मस्जिद के पास दलपतपुर थाना मूंढापांडे मुरादाबाद। राजू खां पुत्र खुर्शीद खां निवासी ग्राम चमरौआ थाना शहजादनगर। फरार आरोपित गुड्डू पुत्र बब्बन खां बब्बू निवासी ग्राम पत्थरखेड़ा थाना अजीमनगर। सरवर पुत्र गुलाब नवी निवासी ग्राम चमरौआ थाना शहजादनगर। गिरोह रिक्शाओं की खरीद-फरोख्त करता था ।

वही अरुण कुमार ने बताया कि यह गिरोह चोरी की ई-रिक्शाओं की खरीद-फरोख्त करता था। गिरोह के लोग खुद भी रिक्शाएं चोरी करते थे और दूसरों द्वारा चोरी की रिक्शाओं को भी खरीदते थे। बाद में इन्हें बेच देते थे।

स्वामी चिन्मयानंद मामलाः छात्रा की जमानत अर्जी मंजूर, जानें पूरा मामला

मंगलवार को भी यह गिरोह रिक्शाएं बेचने निकला था, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला। इस पर गिरोह के सदस्य वापस रिक्शाएं खंडहर में छुपाने जा रहे थे। इनके फरार दो साथियों की गिरफ्तारी की प्रयास किए जा रहे हैं।

LIVE TV