नोएडा में एक और टेस्ट पॉजिटिव, तेजी से बढ़ रहा है यह सिलसिला….

नोएडा। नोएडा के एक और युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है।  रिपोर्ट आने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। पूरे अस्पताल को 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। आरोप लगाया कि इस बात की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई।

कोरोना टेस्ट वायरस

जिला प्रशासन सूत्रों ने आईएएनएस से को बताया कि संजीवनी अस्पताल को फिलहाल 48 घंटे के लिए सील किया गया है. वहीं जिन निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को कोरोना वायरस की जांच के लिए मान्यता दी गई है उनमें लाल पैथ सेक्टर 18 रोहिणी, डॉ डेंग लैब अपोलो अस्पताल, सर गंगाराम अस्पताल, मैक्स साकेत, वंस क्वेस्ट लैब फैक्ट्री रोड, प्रोग्नोसिस लैब सेक्टर 19 द्वारका, सिटी एक्सरे एवं स्कैन क्लीनिक शामिल हैं.

रिपोर्ट में हुआ खुलासा,कोरोना वायरस की मंदी का भारत और चीन पर नहीं पड़ेगा कोई असर

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पांचों सरकारी अस्पतालों में पहले से ही कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. आठ निजी लैब और अस्पतालों को भी इस अभियान से जोड़ा गया है. निजी लैब में भी उन्हीं लोगों की जांच हो सकेगी जिन्हें इसके लक्षण हैं या जो संदिग्धों या संक्रमित लोगों के सपंर्क में आये हैं. सैम्पल लेने की सुविधा कई अन्य अस्पतालों में भी उपलब्ध है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि तेजी से जांच करने पर रोगियों का शीघ्र पता लग जाएगा और अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से पहले ही मामले जल्द नियंत्रित हो सकेंगे.

LIVE TV