नहीं सुलझ पाई बुलंदशहर हिंसा की गुत्थी, एपी सिटी रंजन का हुआ ट्रंसफर

बुलंदशहर: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के कातिलों तक सुरक्षा और जांच एजेंसियां अभी तक नहीं पहुंच पाई हैं। वहीं, अब तो इस बात को एसआईटी भी मानने लगी है कि उनके पास अभी भी कातिलों के संबंध में कोई पुख्ता सुबूत नहीं हैं।

उधर, मंगलवार देर शाम शासन ने बुलंदशहर के एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को हटाते हुए अलीगढ़ से अतुल कुमार श्रीवास्तव को बुलंदशहर का नया एसपी सिटी बना दिया है।

जानिए चेन्नई में “जय और वीरू” की तरह रहने वाले दो पक्के दोस्तो के इरादे…

डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को यूपी 100 मुख्यालय लखनऊ भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक शासन पांच अफसरों पर गाज गिरा चुकी है।

राजस्थान में दो-तिहाई कांग्रेस विधायक सचिन पायलट को CM बनाने के पक्ष में

बुलंदशहर कांड में आरोपी सेना के जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू को लेकर उसके बड़े भाई धर्मेंद्र फौजी ने कहा कि मेरा भाई निर्दोष है। मेरे पास ऐसे सबूत हैं, जिनसे वह जीतू को बेगुनाह साबित कर देंगे। धर्मेंद्र कहते हैं, मेरा भाई 2013 में 22 राष्ट्रीय राइफल्स में भर्ती हुआ था। वह 19 नवंबर को 16 दिनों की छुट्टी पर घर आया था। उसे 4 दिसंबर को वापस जॉइन करना था।

 

LIVE TV