तीर्थराज प्रयाग पहुंची गंगा यात्रा, CM योगी हुए शामिल
REPORT:-SYED/PRAYAG RAJ
गंगा की स्वच्छता, अविरलता और निर्मलता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बिजनौर और बलिया से एक साथ निकाली गई गंगा यात्रा के तीर्थ राज प्रयाग पहुंचने पर सीएम योगी भी इस यात्रा में शामिल हुए। सीएम योगी के प्रयागराज दौरे में अचानक बड़ा फेरबदल देखने को मिला।
पहले सीएम योगी को प्रयागराज के बॉर्डर पर गंगा यात्रा में शामिल होना था। उसके नैनी यूनाइटेड कालेज़ में जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन अचानक सांय क़रीब 4:30 बज़े के लगभग पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरकर सीधे माघ मेला क्षेत्र पहुंच गए।
माघ मेला क्षेत्र में सीएम योगी रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के शिविर पहुंचकर उनसे भेंटवार्ता क़ी। इसके बाद सीएम योगी शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती औऱ स्वामी निश्छला नन्द सरस्वती के शिविर पहुंचकर मुलाक़ात कर हालचाल जाना इसके संगम स्थित लेटे हनुमान मन्दिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया औऱ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी से मुलाक़ात क़ी।
शामली में सामने आया अनोखा फर्जीवाड़ा, एक हज़ार में बन रहा आयुष्मान कार्ड
इसके बाद सीएम योगी नैनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। जबकि सांय 6:30 बज़े उन्हे संगम नोज़ पर दीपदान औऱ गंगा आरती में शामिल होना था लेकिन नैनी में सभा को संबोधित करने के बाद पुनः संगम पहुंचकर सीएम योगी ने यहां दीपदान किया औऱ गंगा आरती में शामिल हुए।