कमलेश तिवारी हत्याकांड में कड़ी सुरक्षा में होगी आरोपियों से पूछताछ, आज होगी कोर्ट में पेशी  

लखनऊ। लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपितों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। लखनऊ पुलिस तीनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर आई है। हत्या की साजिश रचने वाला गुजरात के सूरत का निवासी रशीद अहमद पठान उर्फ राशिद, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान यूनुस को आज कोर्ट में पेश होना है।

कमलेश तिवारी हत्याकांड

सोमवार को एसआईटी के साथ ही एनआईए, एटीएस, आईबी और अन्य एजेंसियों के अधिकारी दिनभर उनसे पूछताछ करते रहे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि तीनों साजिशकर्ताओं को कड़ी सुरक्षा में एक गोपनीय स्थान पर रखा गया है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी को सौंपी गई है।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक की पाकिस्तान को दो टूक, कहा “सुधर जाओ वर्ना अंजाम बुरा होगा”

एसएसपी ने बताया कि तीनों साजिशकर्ताओं को रविवार देर रात फ्लाइट से लखनऊ लेकर आया गया। इस बीच कानपुर देहात का टैक्सी चालक, कानपुर के रेलबाजार स्थित मोबाइल फोन दुकानदार समेत तीन लोगों को भी लखनऊ ले आया गया। एसआईटी ने साजिशकर्ताओं व उपरोक्त तीन संदिग्धों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।

एसएसपी ने बताया कि साजिशकर्ताओं की सुरक्षा के लिए दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। उधर, तीनों से पूछताछ में मिली जानकारियों पर अधिकारी दिनभर मंथन करते रहे। पुलिस की कई टीमें गैर जनपद भी रवाना की गई हैं।

 

LIVE TV