इस पवित्र पौधे से बढ़ती है याददाश्त, जानिए इसके सेवन का तरीका

 

तुलसी के पौधे की हम सभी एहमियत जानते हैं. यहां तक की उनको अपने आँगन में पूजा भी जाता है. इसी तरह आयुर्वेद में भी तुलसी की पत्तियों को बहुत गुणकारी माना जाता है. भारत में इसका धार्मिक महत्व भी बहुत ज्यादा है क्योंकि इसे एक पवित्र पौधा समझा जाता है.

TULSI

तमाम तरह की वैज्ञानिक रिसर्च और अध्ययन में ये बात साबित हो चुकी है कि तुलसी की पत्तियों में ऐसे बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

पेट दर्द और गैस की समस्‍या से हैं परेशान तो जानिए इस आयुर्वेदिक चीज़ के बारे में

घरों में जुकाम, बुखार, सर्दी, खांसी आदि रोगों के घरेलू उपचार के लिए तुलसी की पत्तियों का प्रयोग किया जाता है. मगर क्या आप जानते हैं कि तुलसी की पत्तियां आपका याददाश्त भी बढ़ा सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि तुलसी की पत्तियां क्यों हैं आपके दिमाग के लिए फायदेमंद और कैसे कर सकते हैं आप इसका सेवन.

 

दिमाग के लिए फायदेमंद तुलसी की पत्तियां

तुलसी की पत्तियां मस्तिष्क के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. इनका सेवन करने से आपकी याददाश्त और एकाग्रता बढ़ती है और भविष्य में होने वाले डिमेंशिया और अल्जाइमर का खतरा कम हो जाता है. तुलसी के सेवन से आपके मस्तिष्क में ऑक्सीजनयुक्त खून की सप्लाई बढ़ जाती है. इससे आपका मस्तिष्क स्वस्थ रहता है. दिमागी काम करने वालों के लिए तुलसी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि ये आपके दिमाग की फोकस करने की क्षमता बढ़ाती है.

 

तुलसी की पत्तियों में ढेर सारे पोषक तत्व

तुलसी की पत्तियों को पोषक तत्वों का खजाना कहा जाए, तो गलत नहीं होगा. इसकी छोटी-छोटी पत्तियों में आपको विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, मैंग्नीज, फॉलेट, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम मिल जाता है. तुलसी मस्तिष्क के लिए इसलिए फायदेमंद होती है क्योंकि ये आपके खून में कॉर्टिकोस्टेरॉन्स की मात्रा घटाती है. इससे आपके मस्तिष्क में तनाव बढ़ाने वाले कार्टिसोल हार्मोन्स कम बनते हैं.

इस आयुर्वेदिक डाइट को बनाए जीवन का हिस्सा, रहेंगे स्वस्थ

रोजाना पिएं तुलसी की चाय

तुलसी की चाय अक्सर सर्दियों में लोग जुकाम-खांसी को ठीक करने के लिए पीते हैं. मगर आप गर्मियों में भी तुलसी की चाय पी सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक कप गर्म या उबले हुए पानी में तुलसी की 5-6 पत्तियां धोकर डाल दें. 5 मिनट बाद इसे छानकर पिएं. आप चाहें तो अपने रोजाना की दूध वाली चाय में भी 5-6 तुलसी की पत्तियां डाल सकते हैं. इससे भी आपको फायदा मिलेगा.

 

सलाद में तुलसी की पत्तियां

गर्मियों में सलाद खाना आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है. इस मौसम में आपको रोजाना अपने खाने में सलाद के रूप में खीरा, ककड़ी, कच्ची प्याज, नींबू और गाजर को शामिल करना चाहिए. इस सलाद में ही आप तुलसी की 4-5 पत्तियों को अच्छी तरह धोकर काट लें. तुलसी की पत्तियां ब्लड प्युरिफायर की तरह काम करती हैं.

 

LIVE TV