इतनी सी बात पर पति और पत्नी के बीच हुई कहासुनी, फिर जो हुआ…

बरेली। सीबीगंज के खड़ौआ गांव में पत्नी के ठंडा खाना परोसने से नाराज व्यक्ति की पत्नी से कहासुनी हुई। जिसके बाद पति ने रात्रि में गांव किनारे स्थित मंदिर के घंटे में अपने शर्ट से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पति और पत्नी

सीबीगंज के गांव खड़ौआ उर्फ हैदराबाद निवासी राजीव कुमार गंगवार उर्फ राजू (42) पुत्र मोहनलाल खेती किसानी करता था। शुक्रवार की देर रात्रि में दारू पीकर घर पर पहुंचा उस समय तक बच्चे खाना खा पीकर सो गए थे। इसी दौरान राजीव ने अपनी पत्नी शकुंतला से खाना गर्म करने को कहा। जिस पर पत्नी ने खाना गर्म करने से मना कर दिया। जिसके चलते दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई । जिससे नाराज होकर राजीव घर से बाहर चला गया।

अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच करने जा रही Xiaomi, देखें कीमत और खासियत

इसके बाद गुस्से में गांव के बाहर देवी मंदिर में लगे घंटे में अपनी शर्ट से फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।काफी देर तक जब राजीव घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। रात्रि में करीब दो बजे उसका शव मंदिर पर लगे घंटे पर लटका मिला। जिसके बाद सूचना पर परसाखेड़ा चौकी प्रभारी दानवीर सिंह  व सीबीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक राजीव अपनी जमीन पर खेती करने के साथ ही बटाई व ठेके पर जमीन लेकर खेती करता था। इससे पूर्व भी पति पत्नी के बीच कई बार विवाद हो चुका था। और घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी कर चुका था। परिजनों ने उस दौरान उन्हें बचा लिया था। मृतक के परिवार में पत्नी शकुंतला व दो पुत्र प्रिंस (16), निखिल( 13) हैं ।

LIVE TV