अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच करने जा रही Xiaomi, देखें कीमत और खासियत
नई दिल्ली।भारत में अपनी बढ़ती अपनी लोकप्रियता और बजट स्मार्टफोन्स की डिमांड को देखते हुए चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी जल्द ही सभी को सरप्राइज करने वाली है।
दरअसल, कंपनी अगले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन ‘रेडमी गो’ लॉन्च करने वाली है। यह फोन श्याओमी की ओर से भारत में लॉन्च किया गया अब तक का सबसे सस्ता फोन होने वाला है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 5 से कम होगी।
कंपनी ने सोशल मीडिया पर फोन के लॉन्च के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि 19 मार्च को इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। फोन की खासियत की बात करें तो यह श्याओमी का पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन होगा। कंपनी ओर से भेजे गए मीडिया इन्वाइट में ‘GO’ को हाइलाइट किया है। बता दें कि रेडमी गो चीन में लॉन्च हुआ शाओमी का पहला एंड्रॉयड गो फोन है। एंड्रॉयड गो को ऑरियो का लाइट वर्जन माना जाता है।
चीन में रेडमी गो में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। यह फोन दो वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। कम्पनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया है। जबकि फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष के लिए वोट मांगने ससुराल जाएंगी पार्टी की ‘नई राष्ट्रीय महासचिव’
फिलीपींस में इस फोन की कीमत 3,990 फिलीपीनी पेसो (लगभग 5,400 रुपए) है। भारत में कंपनी इस फोन को 5 हजार रुपए से कम दाम में लॉन्च कर सकती है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन भारत में 3,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। कम्पनी रेडमी गो को भारत में लॉन्च ऑफर के साथ और भी सस्ते दाम में उपलब्ध करा सकती है।