संगम तट पर कुंभ से पहले 172 देशों के राजनयिक देखेंगे कुंभ का ऐसा नजारा
रिपोर्ट- सैय्यद आकिब रजा
प्रयागराज। संगम शहर प्रयागराज में कुंम्भ से पहले ही 15 दिसंबर को 172 देशों के राजनयिकों का कुंभ देखने को मिलेगा ।15 जनवरी 2019 में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को देखने के लिए 172 देशों के राजनयिक प्रयागराज आ रहे हैं।
उनके स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं । सभी विदेशी राजनयिक कुंभ कार्यो का निरीक्षण करेंगे ,संगम क्षेत्र का जायजा लेंगे संगम क्षेत्र में बन रहे सभी अस्थाई निर्माण की बारीकियों को समझेंगे।
ऐसे में निरीक्षण करने के लिए सरकार ने दो विशेष क्रूज़ पटना से मंगवाए हैं ।इन क्रूज पर सभी विदेशी राजनयिक बैठकर संगम क्षेत्र का जायजा लेंगे । विशेष क्रूज़ का नाम कस्तूरबा क्रूज़ है जो वीवीआइपी घाट से संगम क्षेत्र और अरैल तट ले जाने का काम करेंगे। इस क्रूज़ की क्षमता 250 लोगों की है इसके साथ ही 8 सीट वाले 20 स्टीमर और जल पुलिस का 20 सीट का एक स्टीमर भी मौजूद होगा।
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के निगरानी केंद्र को मदद करेगा ऑस्ट्रेलिया
यह क्रूज़ 25 मीटर लंबा है जिसको 6 लोग चलाते हैं ।धारा के विपरीत इस क्रूज़ की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जबकि धारा के साथ 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह क्रूज़ चलेगा ।
कैलाश खेर के फैंस के लिए खुशखबरी, याद दिलाएंगे पुराने दिन
विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए इस क्रूज़ में निर्माण कार्य का काम तेजी से चल रहा है। कस्तूरबा क्रूज़ के मेंटेनेंस इंचार्ज पंकज गुप्ता का कहना है कि 15 दिसंबर की सुबह तक इस क्रूज़ को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा और सभी राजनयिकों को इसी क्रूज़ में बैठा कर के संगम क्षेत्र का निरीक्षण करवाया जाएगा।