कौन से हैं वो जिले जिन्हें मिल सकती है लॉकडाउन से छूट? जानें…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई कर दिया है। इसके साथ ही अब लॉकडाउन में सभी नियमों को और भी सख्ती के साथ पालन किया जाएगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, गांव, गली, शहर हर स्थान का काफी बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा। कोरोना से संक्रमित से बचे हुए या जहां पर इन 10 दिनों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया होगा वहां पर लॉकडाउन से छूट दे दी जाएगी। उन्होेंने आगे कहा था कि स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए। इसलिए हमें ”हाटस्पॉट” को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. जिन स्थानों के हाटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी. नए हाटस्पॉट का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे शहरों की सूची बना ली है जहां पर लॉकडाउन से छूट दी जाएगी। जहां पर पिछले दिनों से कोरोना के नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अगर उन जिलों में आगे भी कोरोना के कोई केस सामने नहीं आते हैं तो वहां पर लॉकडाउन हटा दिया जाएगा।
आज का राशिफल, 16 अप्रैल 2020, दिन- गुरुवार
ये हैं वह जिले-
गोंदिया – महाराष्ट्र
राजनांदगांव, दुर्ग और विलासपुर – छत्तीसगढ़
देवनगिरि, उड्डपी, तुमकुरु और कोडगू – कर्नाटक
वायनाड और कोट्टायम – केरल
वेस्ट इम्फॉल – मणिपुर
साउथ गोवा – गोवा
राजौरी – जम्मू-कश्मीर
आइजोल वेस्ट – मिजोरम
माहे – पुड्डुचेरी
एसबीएस नगर – पंजाब
पटना, नालंदा, मुगेर – बिहार
प्रतापगढ़ – राजस्थान
पानीपत, रोहतक, सिरसा – हरियाणा
पौड़ी गढ़वाल – उत्तराखंड
भद्राद्रि कोट्टागुड़म – तेलंगाना
इन इलाकों में काफी समय से कोरोना के कोई केस सामने नहीं आए हैं।