शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे योगी, स्वागत में अधिकारियों ने पार की हदें

योगी आदित्यनाथगोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं। यहां सीएम श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर साहब लाल शुक्ला के परिजनों से मिलने गाँव मझगावां पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों की चाटुकारिता का जबरदस्त नमूना देखने को मिला।

यह भी पढ़े:-यूपी में हर रविवार को मनाया जाएगा एंटी मास्क्यूटो ड्राई-डे

सीएम योगी ने शहीद के परिवारवालो को 6 लाख की सहायता का चेक दिया और हरसंभव मदद का दिलासा दिया। लेकिन, यहां सीएम योगी के लिए प्रशासन ने जो खास इंतजाम किए गए थे, इससे विवाद खड़ा हो गया है।

सीएम योगी शहीद सब-इंस्पेक्टर साहब लाल शुक्ला के परिजनों से मिलने गोरखपुर  मंझगांवा गए थे। जिसको देखते हुए अधिकारीयों ने उनके लिए रेड कार्पेट, सोफ़ा मंगवा लिया गया था। और तो और कूलर का विशेष इंतजाम किया गया। मुख्यमंत्री के लिए ऐसी तैयारी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

गौरतलब है कि गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र के मंझगांवा के रहने वाले 50 वर्षीय साहब शुक्ला 24 जून को श्रीनगर के पंथा चौक पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। शहीद साहब 16 जून को बेटे की शादी के बाद वापस ड्यूटी पर लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी शुभा शुक्ला के अलावा चार बेटे है। सीएम योगी शोक में डूबे परिवार को सांत्वना देने गए थे।

यह भी पढ़े:-पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, पिता ही निकला किशोरी का हत्यारा

बता दे इससे पहले भी बीएसएफ के शहीद हेडकॉन्स्टेबल प्रेम सागर के देवरिया स्थित घर पर योगी के दौरे से पहले प्रशासन ने घर में एसी, सोफा और कालीन लगवाया था और सीएम के जाते ही सब खोल कर ले जाया गया। इसपर भी विवाद हुआ था। मामले के संज्ञान में आने पर राज्य सरकार ने प्रशासन को तलब करते हुए कहा था कि सीएम के लिए ऐसे इंतजाम न किए जाये।

LIVE TV