योगी आदित्यनाथ के काफिले पर हमला ! अचनाक कहा से आया वीडियो
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले पर हमला हुआ है। ऐसी खबरे सोशल मीडिया तेजी से वायरल होने लगी। थोड़ी देर में वीडियो भी सामने आ गया। जिसमें प्रदर्शनकारी गाड़ियों के एक काफिले को रोकते और नारे लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के काफिले पर हमला किया गया था, जिसे किसी भी न्यूज चैनल ने नहीं दिखाया। हालांकि ये खबर सिर्फ अफवाह साबित हुई।
Quint Hindi की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो 2017 का है, जब लखनऊ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया था और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोका था। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया गया कि 3:11 मिनट लंबे इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है , आज यूपी के सीएम योगी पर खुला हमला। किसी टीवी चैनल ने इसे नहीं दिखाया। इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह काफी यूजर्स ने शेयर किया है। इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं।