बचपन की यादें फिर से ताज़ा करेंगे करीना, अभिषेक, माधुरी,अनिल

मुंबई|नेटफ्लिक्स एंडी सर्किस की फैंटेसी फिल्म मोगली : द लीजेंड ऑफ जंगल का हिन्दी वर्जन लेकर आ रहा है। इसके लिए एक्टर अनिल कपूर, करीना कपूर खान और अभिषेक बच्चन को चुना है जो मोगली के कैरेक्टर्स के लिए अपनी आवाज देंगे।

Mowgli

न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक स्टेटमेंट के अनुसार स्ट्रीमिंग जायंट ने कहा कि हिंदी वॉइस कास्ट में माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं।

नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को एक बयान में परियोजना के साथ शामिल भारतीय कलाकारों के नाम की घोषणा की।

अभिषेक बघीरा की आवाज देंगे, करीना पायथन ‘का’ की प्यारी और मधुर आवाज बनेंगी।

https://www.instagram.com/p/BqY_EsBFz_z/?utm_source=ig_embed

अनिल भालू बालू को आवाज देंगे, जबकि माधुरी निशा और जैकी शेर खान को आवाज देंगे।

21 नवंबर को यहीं पर होगा दीपिका और रणवीर पहला रिसेप्शन

भारतीय-अमेरिकी बाल कलाकार रोहन चंद मोगली के रूप में नजर आएंगे। मैथ्यू राइज लॉकवुड और फ्रीडा पिंटो मेसुआ की भूमिका निभाते दिखेंगे।

सर्किस द्वारा निर्देशित ‘मोगली : लेजेंड ऑफ द जंगल’ विश्व भर में 7 दिसंबर को दिखाई जाएगी।

LIVE TV