मेरठ में कांस्टेबल पुलिस पर हमला, जानें क्या है पूरा मामला…
मेरठ के परतापुर में गो तस्करों की तलाश में दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में तीन सिपाही घायल हो गए। इसकी सूचना पर एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। देर रात गांव में हमलावरों की तलाश में पुलिस ने कांबिंग की लेकिन वे हाथ नहीं लगे।
मामला परतापुर के ततीना गांव का है। सोमवार देर रात परतापुर थाने की पुलिस गो तस्करों की तलाश में ततीना गांव में पहुंची। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं।
पुलिस को देखते ही गो तस्करों ने हल्ला मचा दिया कि गांव में बदमाश आ गए हैं। शोर सुनकर ग्रामीण जाग गए और उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें दबिश देने गए तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सीओ ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर परतापुर समेत कई थानों की पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई। देर रात तक पुलिस फोर्स गो तस्करों की तलाश में घर-घर दबिश देती रही।
TikTok vs YouTube का घमासान, रेटिंग में देखी गई भारी गिरावट,जानें पूरा वाक्या…
ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने
देर रात ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने आ गए। पुलिस गो तस्करों की तलाश करने की बात कहकर बेकसूर लोगों पर लाठी फटकारने लगी। जिस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। ग्रामीणों ने भी पुलिस को खुली चुनौती दे दी कि अगर बेकसूर लोगों पर पुलिस का कहर बरसेगा तो वे भी पीछे नहीं हटेंगे। देर रात तक पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने बने रहे। वहीं इंस्पेक्टर परतापुर का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।