सर्दियों में ठंड से बचने के लिए, बॉलीवुड हस्तियों पर छाया जैकेट्स का स्वैग
सर्दियों का सीज़न है और इससे बचने के लिए हमारे सेलेब्रिटीज़ के पास हैं कई स्टाइलिश आउटफिट और इसमें सबसे ख़ास है जैकेट्स। इस वीक हमें एयरपोर्ट पर आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण हर बड़ी हीरोइन स्टाइलिश जैकेट अवतार में दिखीं। वैल बॉलीवुड की कि एक्ट्रेस का एयरपोर्ट इस वीक सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा आइए आपको खुद ही देख लीजिए।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट का यह डेनिम जैकेट बहुत ही स्टाइलिश और कूल लग रहा है। इसके साथ आलिया ने डार्क ब्लू डेनिम और ब्लू टॉप के साथ रेड knee-लेंथ के लेदर बूट्स भी पहने जो उनके इस लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं।
सोनम कपूर
सोनम कपूर का फॉर्मल जैकेट वाला लुक भी कुछ कम नहीं है। ब्लू प्रिंटेड knee-लेंथ के जम्प सूट पर उन्होंने व्हाईट फॉर्मल स्टाइल जैकेट कैरी किया जिसे ब्लैक वेस्ट बेल्ट के साथ स्टाइलिश टच भी दिया। ब्लैक पंप्स, ब्लैक ग्लासेज और कर्ली हेयर्स में सोनम बहुत अच्छी लग रही हैं।
पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत
कंगना रनौत
गना रनौत ने जैकेट को एक अलग ही कैज्यूअल स्टाइल में कैरी किया। ब्लैक एंड व्हाइट चेक्स प्रिंट की ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लैक कलर के लूज़ और लॉन्ग जैकेट को कैरी किया। कंगना का यह लुक बेहद कम्फर्टेबल भी नज़र आ रहा है।
सनी लियोनी
सनी लियोनी का यह रेड स्टड्स वाले जैकेट को भी आप खूब पसंद करेंगे। ब्लैक जोगिंग्स और टॉप के साथ यह रेड कलर बहुत ही अच्छा लग रहा है। ब्लैक शूज़, रेड नेल पैंट और कला चश्मा भी सनी के इस कूल लुक का हिस्सा हैं।
जानिए बॉलीवुड की सुपर जोड़ियों का सीक्रेट
दीपिका पादुकोण
ऑल ब्लैक अवतार में दीपिका पादुकोण कहर ढा रही हैं। ब्लैक मैट बॉडी फिट टॉप के साथ ब्लैक जैगिंग्स और ब्लैक knee-लेंथ बूट्स, ब्लैक बैग, ब्लैक ग्लासेज और बेहद खूबसूरत लॉन्ग वूलन जैकेट…दीपिका का एयरपोर्ट लुक बिलकुल ऑन-पॉइंट है!
रवीना टंडन
इस वीक रवीना टंडन भी ऑल ब्लैक अवतार में हमे एयरपोर्ट पर दिखीं। ब्लैक जैगिंग्स, ब्लैक बूट्स के साथ रवीना ने बालकक प्रिंटेड टॉप और ब्लैक लेदर जैकेट कैरी किया। रेड बैग और रेड लिपस्टिक के साथ रवीना ने जैकेट को ड्राप डाउन शोल्डर स्टाइल में कैरी किया है जो बहुत अच्छा लग रहा है।