पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत
मैनपुरी। मैनपुरी जिले में मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे तीन युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में जहां दो युवकों की मौत हो गई, वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
नगर पंचायत क्षेत्र के किशनी ग्राम जिजई निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र शिववीर यादव तथा खड़ेपुर निवासी विशाल पुत्र श्रीचंद शाक्य, नगला दनु निवासी शिवम पुत्र उमेश शाक्य पुलिस और सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे थे।
जलबोर्ड की अंडर ग्राउंड लाइन फटने से करोड़ों का नुकसान, धंसी सड़क
मंगलवार सुबह 6 बजे तीनों युवक दौड़ लगा रहे थे। रामनगर मोड़ के पास युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में विशाल और शिवम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर किशनी थाना प्रभारी केके तिवारी और एलाऊ पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ प्रयांक जैन, एसडीएम किशनी अशोक प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे।