
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल का रिश्ता आखिरकार टूट गया। 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली शादी को पहले ही स्वास्थ्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था, लेकिन रविवार को दोनों ने आधिकारिक रूप से शादी कैंसल होने की पुष्टि की।
लगभग एक ही समय पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए स्मृति ने दोपहर 1:08 बजे और पलाश ने 1:11 बजे बयान जारी किया, जिसमें निजता का सम्मान करने और अफवाहों पर लीगल कार्रवाई की चेतावनी दी।
शादी से ठीक पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट संबंधी समस्या हुई, जिसके कारण समारोह रोक दिया गया। इसके बाद पलाश को भी तनाव से अस्पताल ले जाना पड़ा। 17 दिनों की चुप्पी के बाद यह ऐलान आया, जो सोशल मीडिया पर अफवाहों के बीच आया। दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर लिया, स्मृति ने सभी वेडिंग फोटोज डिलीट कर दीं, जबकि पलाश ने प्रपोजल वीडियो और वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन क्लिप हटा दी।
स्मृति का भावुक बयान: ‘शादी कैंसल, अब आगे बढ़ने का समय’
स्मृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों से मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। मैं बहुत निजी इंसान हूं और इसे वैसा ही रखना चाहती हूं, लेकिन स्पष्ट करना जरूरी है कि शादी कैंसल कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही अपील करती हूं। दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने दें।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “हम सभी के पीछे कोई न कोई बड़ा उद्देश्य है। मेरा उद्देश्य हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं जितना हो सके खेलूंगी, ट्रॉफियां जीतूंगी। आपका समर्थन धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।”
पलाश का गुस्सा: ‘अफवाह फैलाने वालों पर लीगल एक्शन’
पलाश ने लिखा, “मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला किया है। मेरे लिए सबसे पवित्र चीज पर बेबुनियाद अफवाहों से लोगों की प्रतिक्रिया देखना बहुत मुश्किल रहा। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है, लेकिन मैं अपने विश्वासों पर अडिग रहूंगा। हम एक समाज के रूप में बिना पुष्टि के राय बनाना बंद करें। झूठी खबरें जख्म देती हैं। मेरी टीम अपमानजनक अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। इस मुश्किल समय में साथ खड़े लोगों का धन्यवाद।”
रिश्ते का सफर: प्रपोजल से कैंसल तक
दोनों का रिश्ता 2019 में मुंबई के क्रिएटिव सर्कल्स में शुरू हुआ। जुलाई 2024 में इंस्टाग्राम पर 5 साल पूरे होने का पोस्ट शेयर किया। अक्टूबर 2025 में पलाश ने प्रेस इवेंट में कहा, “वह जल्द इंदौर की बहू बनेगी।”
नवंबर में डीवाई पाटिल स्टेडियम में वर्ल्ड कप जीत के बाद प्रपोजल किया। लेकिन स्वास्थ्य संकट और सोशल मीडिया पर चीटिंग की अफवाहों (रेडिट से शुरू) ने सब बर्बाद कर दिया। स्मृति की दोस्त जेमिमाह रोड्रिग्स ने पलाश को अनफॉलो कर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जो सवाल खड़े कर रही।
स्मृति की टीममेट्स और फैन्स ने समर्थन में मैसेज शेयर किए, जबकि पलाश की फैमिली ने अफवाहों को ‘नेगेटिविटी’ बताया। दोनों परिवार अब निजी जीवन जीने पर फोकस कर रहे।





