बिग बॉस 19: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, फरहाना भट्ट को हराकर उठाया ट्रॉफी, ले जाएंगे 50 लाख रुपये और कार

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले रविवार रात को धमाकेदार अंदाज में संपन्न हुआ। ‘अनुपमा’ फेम एक्टर गौरव खन्ना ने फाइनल में फरहाना भट्ट, तन्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणीत मोर को पीछे छोड़ते हुए विजेता का ताज पहना। उन्हें 50 लाख रुपये का कैश प्राइज और एक लग्जरी कार भी मिली।

गौरव का यह जीतना उनके शांत और गरिमापूर्ण गेमप्ले का इनाम है, जिसकी होस्ट सलमान खान ने भी खूब तारीफ की।

फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांचक एलिमिनेशन हुआ। पहले अमाल मलिक (फैमिली वोट से आउट), फिर तन्या मित्तल और प्रणीत मोर एलिमिनेट हुए। आखिर में गौरव और फरहाना के बीच कांटे की टक्कर रही, जहां दर्शकों के वोटिंग से गौरव विजेता बने।

सलमान ने गौरव को ‘ग्रीन फ्लैग एम्बेसडर’ कहकर सराहा और कहा कि वे उनके साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करना चाहेंगे।

गौरव की जर्नी शो की शुरुआत से ही चर्चा में रही। उन्होंने कभी अनावश्यक बहस नहीं की, बल्कि टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर अपनी स्ट्रैटेजी साबित की। इमोशनल इंटेलिजेंस और सेल्फ-कंट्रोल से उन्होंने घरवालों और दर्शकों का दिल जीता।

फिनाले के बाद गौरव ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अकांक्षा चमोला और दोस्त मृदुल तिवारी के साथ ट्रॉफी पकड़ते फोटो शेयर की, जिसमें लिखा, “आपके अपार समर्थन के लिए आभारी हूं।”

इस जीत से पहले गौरव ने इस साल ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ भी जीता था, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा दिखाता है। फरहाना भट्ट ने रनर-अप बनकर भी तारीफ बटोरी, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि गौरव का जीतना ‘फेवर्ड’ लग रहा है। फिर भी, दर्शकों ने गौरव को ‘डिग्निटी विद पेशेंस’ का प्रतीक माना।

LIVE TV